बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

योगी सरकार की ‘तबादला’ एक्सप्रेस तैयार, हटेंगे कई जिलों के कप्तान, IPS अफसरों की धड़कन बड़ी

  • November 13, 2018
  • 1 min read
योगी सरकार की ‘तबादला’ एक्सप्रेस तैयार, हटेंगे कई जिलों के कप्तान, IPS अफसरों की धड़कन बड़ी

लखनऊ । योगी सरकार सूबे में आईपीएस के बड़े स्तर पर तबादले कर सकती है । प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 23 अफसरों की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नति हो जाने के बाद पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादलों पर मंथन शुरू हो गया है। इससे कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर खराब प्रदर्शन करते आ रहे जिलों के पुलिस कप्तानों की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। लोकसभा चुनावों को देखते हुए भी सरकार तबादला एक्सप्रेस चलाने जा रही है । पश्चिमी यूपी के कई जिलों के कप्तान सीएम के रडार पर हैं, जिन्हें हटाया जा सकता है।
https://youtu.be/T73SOwsBk6s

सूत्रों के अनुसार इस बार तबादलों में जिलों के पुलिस कप्तानों के अलावा जोन व रेंज के अफसर भी प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे जोन व रेंज चिह्नित किए गए हैं, जिनके क्षेत्राधिकार में आने वाले जिलों में अपराधों पर प्रभावी रोकथाम नहीं हो पा रही है। अगले साल की शुरुआत में ही प्रयागराज में होने वाले कुंभ को देखते हुए प्रयागराज और आसपास के जिलों में अनुभवी और आजमाए हुए पुलिस अफसरों को मौका दिया जा सकता है। हाल ही प्रोन्नत होने वाले 23 आईपीएस वर्ष 1990 और 1991 बैच के पीपीएस रहे हैं। इनमें से कुछ एसटीएफ समेत पुलिस की अन्य प्रमुख शाखाओं में काम करने का लंबा अनुभव भी रखते हैं। ऐसे में इनमें से भी कुछ अफसरों को जिलों की कमान दी जा सकती है।