बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

योगी सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया, CM बोले- ‘अयोध्या आन, बान, शान का प्रतीक’

  • November 6, 2018
  • 1 min read
योगी सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया, CM बोले- ‘अयोध्या आन, बान, शान का प्रतीक’

लखनऊ । योगी सरकार 2019 चुनाव से ठीक पहले जिलों का नाम बदलने की राजनीति कर आगामी चुनाव का एजेंडा स्पष्ट कर रही है । अब दीवाली पर योगी सरकार ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने की घोषणा की है । इलाहाबाद का नाम प्रयागराज के नाम पर बदलने के 21 दिन बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम अयोध्या किए जाने का फैसला किया है। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या हमारी आन बान शान का प्रतीक है। अयोध्या की पहचान भगवान राम से है और आज से जनपद (फैजाबाद) का नाम भी अयोध्या होगा।
https://youtu.be/c36kfR_tmKY

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है और इसका नाम राजर्षि दशरथ पर रखा जाएगा. यहां पर बन रहे एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर रखा जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले 15 अक्टूबर को इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया गया था। यह मांग काफी समय से उठ रही थी मगर कभी इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया। जब मार्च 2017 को योगी सरकार उत्तर प्रदेश में आई तो उन्होंने यह वादा भी किया कि वे इलाहाबाद प्रयागराज कर देंगे। इसके बाद कई संतों ने उन्हें उनके वादे को याद दियाला। इलाहाबाद में मुख्यमंत्री ने इस घोषणा को अमली जामा पहनाने की शुरुआत कर दी थी।