बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

आगरा के आइसोलेशन सेंटर में छलका जाम, वीडियो वायरल होने से हड़कंप, FIR दर्ज

  • May 15, 2020
  • 0 min read
आगरा के आइसोलेशन सेंटर में छलका जाम, वीडियो वायरल होने से हड़कंप, FIR दर्ज

आगरा । हिंदुस्‍तान कॉलेज में बने आइसोलेशन सेंटर शराब की बोतल बरामद होने से हड़कंप मच गया है। यहां भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित द्वारा मंगाए गए सामान में छुपाकर शराब भेजी गई थी। 318 में भर्ती संक्रमित व्‍यक्ति द्वारा शराब की बोतल मंगाई गई थी। स्‍टाफ को शक हुआ तो उन्‍होंने पैकेट खोलकर देखा, जिसे देखकर स्‍टाफ हैरान हो गया।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें सेंटर पर तैनात कर्मचारी संक्रमित का नाम लिखा पैकेट दिखा रहे हैं। पैकेट के अंदर से शराब की बोतल भी निकली है। सेंटर पर तैनात डॉक्‍टर के अनुसार संक्रमित ने खाना आने पर अपना पैकेट जल्‍द से जल्‍द मंगवाया था। उसका कहना था कि मैं खाना तभी खाऊंगा जब मेरे पैकेट में रखा नमकीन होगा। स्‍टाफ को संक्रमित की इस जल्‍दी करने की बात पर शक हुआ तो पैकेट खोलकर देखा गया। पैकेट में शराब की बोतल देखकर स्‍टाफ के होश उड़ गए।

मामला उजागर होने पर पुलिस तक पहुंच गया है। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि हिंदुस्‍तान कॉलेज में बने आइसोलेशन सेंटर पर शराब पहुंचाने की घटना संज्ञान में आई है। सेंटर के 318 नंबर कमरे में भर्ती संक्रमित और शराब भेजने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि आइसोलेशन सेंटर में इस तरह की घटना का मामला पहली बार सामने आया है। ये भी तब हुआ जब वीडियो वायरल हुआ है। हो सकता है इससे पहले भी शराब पहुंचाई जाती रही हो। जिस तरीके से खाने के सामान के पैकेट में शराब छुपाकर भेजी गई और संक्रमित द्वारा बहाने से मंगाई गई, उससे ये साफ लग रहा है कि संक्रमित पहले भी शराब मंगाता रहा होगा।

हिंदुस्‍तान कालेज का यह पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ है। कॉलेज को पहले क्‍वारांटाइन सेंटर बनाया गया था। कुछ सप्‍ताह पहले सेंटर पर अव्‍यवस्‍थाओं की शिकायतें आ रही थीं। अव्‍यवस्‍थाओं के कई वीडियो यहां से वायरल हुए थे।