बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
टेक्नोलॉजी बाजार बिज़नेस ब्रेकिंग न्यूज़

WhatsApp से अब मिलेंगे कई बड़े फायदे, हासिल होंगी इंश्योरेंस और पेंशन जैसी सुविधाएं, ये है प्लान-

  • December 17, 2020
  • 1 min read
WhatsApp से अब मिलेंगे कई बड़े फायदे,  हासिल होंगी इंश्योरेंस और पेंशन जैसी सुविधाएं, ये है प्लान-

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप ( #WhatsApp) ने पिछले महीने अपनी पेमेंट सर्विस भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब बुधवार को कंपनी ने #FacebookFuelfor #India2020 के दौरान कहा कि इस साल के अंत तक ‘अफोर्डेबल सैशे साइज्ड’ हेल्थ इंश्योरेंस को वाट्सऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा। यानी इसका मतलब है कि जल्द ही आप WhatsApp के जरिए इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीद सकेंगे। वाट्सऐप ने इस सुविधा को देने के लिए SBI General Insurance Co. Ltd. के साथ करार किया है। इसके अलावा HDFC के साथ वह पेंशन से जुड़ी पॉलिसी भी बेच सकती है।

ये होता है सैशे साइज्ड इंश्योरेंस-
सैशे साइज्ड इंश्योरेंस किसी खास जरूरत के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी है और इसका प्रीमियम कम होता है।

WhatsApp Pay से लेनदेन की हुई शुरुआत-
वाट्सऐप की पेमेंट सर्विस भारत के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गई है। देश भर के 2 करोड़ वाट्सऐप यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। वाट्सऐप ने यह सेवा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की है। आइए आपको बताते हैं कैसे आप WhatsApp पर भेज सकते हैं पैसे-

-सबसे पहले उस व्यक्ति का चैट बॉक्स खोलें जिसे पैसे भेजना है। इसके बाद Attach पर टैप करें फिर Payment को सेलेक्ट करें।
-इसके बाद Continue के ऑपेशन को टैप करें और अपने डेबिट कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करें।
-फिर अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट को दर्ज करें, एक्सपायरी डेट अंकित करें और दिए गए Done ऑप्शन पर टैप करें।
-इसके बाद UPI PIN सेट करें। ऐसा करते ही आपको एक OTP आएगा जो ऑटोमैटिक सब्मिट हो जाएगा। अगर OTP अपने आप नहीं भरे तो SMS पर आया OTP मैनुअली भरें।
-इसके बाद एक UPI पिन जेनरेट करना होगा। इसे दिए गए Set UPI Pin विकल्प के नीचे जेनरेट करें। जब UPI सेटअप पूरा हो जाए तो जिसे पैसे भेजने हैं, उस यूजर का चैट खोलें।
इसके बाद Attach बटन को टैप करें और जितना पैसा भेजना है, उतना पैसा भेज दें।

इंश्योरेंस के साथ-साथ पेंशन पॉलिसी भी खरीदने का मौका –
फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इवेंट में वाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा कि इस साल के अंत तक एसबीआई के किफायती स्वास्थ्य बीमा को वाट्सऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा वाट्सऐप के जरिए एचडीएफसी पेन्शंस और पिनबॉक्स सॉल्यूशंस से जुड़ी पॉलिसी भी खरीद सकेंगे। इससे रिटायरमेंट के लिए बचत करने में उन लोगों को मदद मिलेगी जिन्हें ऑर्गेनाइज्ड एंप्लायमेंट बेनेफिट्स नहीं मिलता है या उनके पास कोई रिटायरमेंट योजना नहीं है।