बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद: विश्व पर्यटन दिवस पर हेरिटेज फोटो-वाक एवं फोटो प्रतियोगिता का आयोजन

  • September 19, 2017
  • 1 min read
इलाहाबाद: विश्व पर्यटन दिवस पर हेरिटेज फोटो-वाक एवं फोटो प्रतियोगिता का आयोजन
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद| विश्व पर्यटन दिवस २७ सितम्बर के अवसर पर इसबार हेरिटेज फोटो-वाक एवं फोटो प्रतियोगिता  का आयोजन किया जा रहा है.जिला प्रशासन, फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ़ इलाहाबाद एवं यूपी टूरिज्म,इलाहाबाद  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार 27 सितम्बर को प्रातः 6 बजे अमर शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद प्रतिमा-स्थल से फोटो वाक प्रारंभ होगी तथा ऐतिहासिक पब्लिक लाइब्रेरी , विक्टोरिया मेमोरियल,इलाहाबाद संग्रहालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साइंस-फैकल्टी,विश्वविद्यालय मार्ग, आर्ट्स फैकल्टी में शहीद लाल पद्मधर प्रतिमा-स्थल,सीनेट हॉल, कॉमर्स विभाग,वेलबीडियर प्रेस,  आनंद भवन एवं भरद्वाज आश्रम होते हुए चन्द्र शेखर आज़ाद प्रतिमा स्थल पर समाप्त होगी.
जिलाधिकारी  संजय कुमार की पहल पर  आयोजित इस  कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने, उसे समझने और उसे खूबसूरत तरीके से कैमरे में कैद करने के अवसर के  सहभागी बनने हेतु सभी रचनाधर्मियो, छात्र-छात्राओं, एवं नागरिकों का आवाहन किया गया है.
प्रतिभागियों द्वारा फोटो-वाक के दौरान खीची गयी तस्वीरों को फोटो प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा.प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र तथा प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार दो हजार रूपये नकद दिए जायेंगे. दस प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को आठ सौ रुपये दिए जायेंगे.विजेताओं को 4 अक्टूबर को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.
फोटो –वाक में कोई भी अपने कैमरे या मोबाइल कैमरे के साथ सम्मिलित हो सकता है .इस बारे में अधिक जानकारी हेतु क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी  अनुपम श्रीवास्तव से तथा मोबाइल नंबर 7007199150 पर सोसाइटी के सचिव एस के यादव , 9415214552 पर  विवेक सिंह एवं 9415215920 पर राजेश कुमार सिंह से संपर्क किया जा सकता है।