बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

योगी का VIP कल्चर खत्म करने का दावा झूठा, अलीगढ में अफसरों ने की नाकेबंदी

  • June 4, 2017
  • 1 min read
योगी का VIP कल्चर खत्म करने का दावा झूठा, अलीगढ में अफसरों ने की नाकेबंदी

अलीगढ | यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही VIP कल्चर ख़त्म करने का दावा कर रहे हो लेकिन उनके दावे से सच्चाई कोसो दूर है | इलाहाबाद में योगी वीआईपी कल्चर ख़त्म करने के दावे कर रहे थे तो वहीँ 05 जून को उनके अलीगढ दौरे को देखते हुए अफसरशाही शहर की नाकेबंदी करने में जुटी हुई थी | मोदी और योगी भले ही लाल बत्ती खत्म करने की बात करें लेकिन सच्चाई यह है कि वीआईपी कल्चर अभी भी हावी है | सीएम ने गत दिनों ही अफसरों को उनके दौरे के लिए कोई खास विशेष इंतजाम न करने के निर्देश दिए थे लेकिन अलीगढ में उनके यह निर्देश हवाई साबित हो रहे हैं | बताते चलें कि योगी सोमवार को अलीगढ आ रहे हैं | वह करीब आठ घंटे अलीगढ में रहेंगे |

जिला प्रशासन ने उनके दौरे को देखते हुए शहर की नाकेबंदी कर दी है | मुख्या मार्गों का आवागमन योगी के आगमन के साथ ही बंद हो जायेगा और ग्रामीण क्षेत्र से भी आवाजाही बंद रहेगी | लोगों में नाकेबंदी को लेकर तरह तरह की चर्चाएँ हैं | कुछ तो दबी जुबान यह भी कह रहे हैं कि जब योगी जी ने यह सब करने की मना किया है तो फिर प्रशासन ऐसा क्यों कर रहा है ? खैर जो भी हो, योगी के इस दावे में सच्चाई बिलकुल नहीं है कि वीआईपी कल्चर खत्म हुआ है |