बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

‘अग्निपथ’ का विरोध : पलवल में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन, पुलिस की 5 गाड़ियां जलाईं, इंटरनेट बंद

  • June 16, 2022
  • 1 min read
‘अग्निपथ’ का विरोध : पलवल में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन, पुलिस की 5 गाड़ियां जलाईं, इंटरनेट बंद

नई दिल्ली | केंद्र की नई घोषित सेना भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। गुस्साए युवाओं ने योजना को वापस लेने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया। हजारों प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के पलवल शहर को घेर लिया और डीसी कार्यालय और आवास पर हमला किया। हिंसक भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और पुलिस वाहनों में आग लगा दी। कई रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने कम से कम 5 पुलिस गाड़ियों में आग लगा दी।

पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया और प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ पलवल में प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया। हालात बेकाबू हैं |