बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

दिल्ली में UP के स्वास्थ्य विभाग की CM योगी की सुरक्षा में भारी चूक, PSO की बिगड़ी तबीयत, नहीं मिले डॉक्टर

  • February 5, 2020
  • 1 min read
दिल्ली में UP के स्वास्थ्य विभाग की CM योगी की सुरक्षा में भारी चूक, PSO की बिगड़ी तबीयत, नहीं मिले डॉक्टर

नई दिल्ली | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे के दौरान यूपी के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनसभा करने गए मुख्यमंत्री योगी के एक पीएसओ की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

https://www.youtube.com/watch?v=HQ04BNtMpW4

इस दौरान उनकी फ्लीट में मौजूद चिकित्सक पीएसओ को इलाज नहीं दे पाए। बाद में पीएसओ को एम्स में भर्ती कराया गया। पता चला कि फ्लीट में चल रही एंबुलेंस में सिर्फ आई सर्जन और पैथालॉजिस्ट ही तैनात थे। जबकि नियमत: फ्लीट के साथ दो फिजीशियन होना अनिवार्य है।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय और सीएमओ डा. एनके गुप्ता को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने पूछा है कि डॉक्टरों की टीम में कार्डियोलॉजिस्ट और एनेस्थेटिस्ट क्यों शामिल नहीं थे। डॉक्टरों की ये टीम एमएमजी अस्पताल से भेजी गई थी। अब मामले के तूल पकड़ने पर एमएमजी अस्पताल प्रबंधन ने ड्यूटी में गए एक चिकित्सक से ही जवाब तलब किया है कि पूरे मामले की जानकारी प्रबंधन को क्यों नहीं दी गई।