बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश

UPCM योगी बोले, “जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति बन्द होनी चाहिए”

  • October 16, 2017
  • 0 min read
UPCM योगी बोले, “जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति बन्द होनी चाहिए”

गोरखपुर। इन चार दिनों में सीएम मठ में रहकर सभी जिलों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। हेलिकॉप्टर से जाएंगे ज्यादातर जगह…
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने चार दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए हैं। फर्टिलाइजर परिसर में सीएम योगी ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय मौजूद थे।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति खत्म होनी चाहिए डेवलपमेंट का सेंटर गांव को बनाना है। वहीं अपने चार दिन के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी इस बार गोरखपुर के वनटांगिया मजदूरों और उनके परिवार के साथ दीपावली मनाएंगे।
डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान वो विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर अयोध्या और कुशीनगर भी जाएंगे।
19 अक्टूबर की शाम वे दीपावली गोरखनाथ मंदिर में जबकि दिन में हर बार की तरह तिलकोनिया रेंज के कुसम्ही जंगल स्थित वनटांगिया मजदूर बस्ती के मजदूरों और उनके परिवार के साथ मनाएंगे। 20 अक्टूबर की सुबह सीएम का लखनऊ वापस जाने का कार्यक्रम है।

सीएम के कार्यक्रमों की सूची लंबी है इसलिए ज्यादातर स्थानों पर उनके पहुंचने का माध्यम हेलीकाप्टर होगा। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की सरगर्मी बढ़ गई है।
कुछ ऐसा है सीएम का प्रोग्राम