बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अपराधियों पर लगाम के लिए योगी सरकार बनाएगी ‘यूपीकोका’ कानून, माया हो गई थीं विफल

  • August 7, 2017
  • 1 min read
अपराधियों पर लगाम के लिए योगी सरकार बनाएगी ‘यूपीकोका’ कानून, माया हो गई थीं विफल

लखनऊ। माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए अब योगी आदित्यनाथ की सरकार एक नया कानून लेकर आने वाली है। योगी सरकार मकोका की तर्ज पर अब UPCOCA लेकर आने वाली है। इसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाना है। वहीं, योगी सरकार के गृह विभाग ने इस कानून के मसौदे को अंतिम रूप देने का काम किया है। जिसके बाद अब इसे जल्द ही यूपी कैबिनेट में रखा जाएगा और अगर सरकार इस पर मुहर लगा देती है तो जल्दी विधानसभा से भी इस कानून को पास करने के लिए भेजा जाएगा।

साथ ही उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के उच्च सूत्रों के मुताबिक यूपी कोका का यह कानून लगभग पूरी से तैयार हो गया है। लेकिन फिलहाल इस पर आखिरी विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा। बता दें कि यूपीकोका का कानून प्रदेश के लिए कोई नया कानून नहीं है । दरअसल मायावती की सरकार के दौरान भी इस कानून को अमलीजामा पहनाने की पूरी तैयारी थी, मगर किसी वजह के चलते उस वक्त यह कानून नहीं बनाया जा सका। लेकिन मसौदा उत्तर प्रदेश शासन के पास पहले से तैयार था। वहीं अब योगी सरकार नए बदलाव के साथ इस कानून को लाने पर विचार कर रही है और जल्द ही यूपीकोका कानून को हकीकत का रूप दिया जाएगा।  यह कहा जा रहा है कि सीएम योगी अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर खासे गंभीर है, जहां एक तरफ खंखार और इनामी अपराधियों को लिस्ट तैयार है और इनसे निपटने की भी पुलिस को खुली छूट दी गई है।