बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश

यूपी के नए DGP ओपी सिंह बोले, ‘समाज में अपराध तो होते रहते हैं’

  • January 23, 2018
  • 1 min read
यूपी के नए DGP ओपी सिंह बोले, ‘समाज में अपराध तो होते रहते हैं’

लखनऊ पहुंचे ओ.पी. सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुझे गर्व है कि मैं उत्तर प्रदेश का डीजीपी बनाया गया हूं। मेरे सामने कई चुनौतियां हैं, पर महिला, बच्चों और आम जन को सुरक्षा देना मेरा पहला लक्ष्य है। मेरा पहला प्रयास सर्विस डिलेवरी को तेज करना होगा, जिससे प्रदेश की पुलिस पर लोगों का विश्वास बना रहे। प्रदेश की पुलिस में प्रोफेशनलिज्म आए। डीजीपी ने कहा, पिछले कुछ समय से प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर चल रही है। इसको और अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे। पुलिस की विवेचना में गुणवत्ता को और सुदृढ़किया जाएगा। सुरक्षा और ट्रैफिक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिस पर हमें ज्यादा से ज्यादा काम करना है।

डीजीपी सुलखान सिंह तीन महीने का एक्सटेंशन मिलने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं। नए डीजीपी ओ.पी. सिंह को रविवार को केंद्र सरकार की सेवा से रिलीव कर दिया गया था। नए डीजीपी के राजधानी पहुंचने के बाद से पुलिस के आला अधिकारी उन्हें सुबह से ही पुष्पगुच्छ देकर बधाई देते नजर आए। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जोर दिया। हालांकि यूपी की कानून-व्यवस्था सुधारने और हाल ही में हुई ताबड़तोड़ डकैतियों के चलते पटरी से उतरी कानून व्यवस्था को वापस ट्रैक पर लाना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।