लखनऊ । यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं ओर 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इस बार 10वीं में 81.6% और 12वीं में 82.5% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है। उसके 96.20 प्रतिशत मार्क्स है। वहीं 10वीं तेजिस्वी देवी टॉपर हैं। उन्होंने 95.83 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए। ये भी बताया जा रहा है कि ये दोनों फतेहपुर की ही हैं। कक्ष्ाा 10वीं में हरदोई के क्षितिज दूसरे स्थान पर रहे हैं। नवनीत दिवाकर भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। खबरों के अनुसार, अगर किसी आंसर शीट में 90 फीसदी से अधिक अंक आते हैं तो उसे डिप्टी हेड एग्जामिनर ने पुन: चेक किया है। राज्य के ज्यादातर छात्र इस नए नियम को एक्सपेप्ट नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि इससे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का प्रतिशत कम होगा। इस बार यूपी बोर्ड ने कॉपियों को जांचने में सख्ती बरती है। बोर्ड ने इसी साल 27 अप्रैल से कॉपियों को जांचने का काम शुरू किया था। इसके लिए राज्य में 253 सेंटर्स बनाए गए थे। इस काम में कुल 1.37 लाख टीचर्स लगे।