बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

उप्र : बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी पर अयोध्या में हाई अलर्ट

  • December 5, 2017
  • 1 min read
उप्र : बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी पर अयोध्या में हाई अलर्ट

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद से ही राम की नगरी अयोध्या लगातार सुर्खियों में है। विवादित राम जन्म भूमि को लेकर एक तरफ जहां मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, वहीं दूसरी ओर बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी के मद्देनजर प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फाइनल सुनवाई आज से अधिकारियों के मुताबिक सोमवार देर रात सतर्कता के लिए पूरे नगर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और शहर भर में भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के साथ अयोध्या के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं और लॉज की सघन तलाशी ली गई।

संघ प्रमुख भागवत बोले- जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर बनेगा, और कुछ नहीं
अयोध्या क्षेत्राधिकारी ने नेतृत्व में पुलिस ने नयाघाट से लेकर टेढ़ी बाजार में चैकिंग अभियान चलाया और वहां चलने वाली सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी ली। इस बीच रेलवे स्टेशनों पर घूम रहे संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।

राम मंदिर विवाद- नहीं रंग ला पायी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की पहल
अयोध्या क्षेत्राधिकारी राजकुमार राव ने बताया कि छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है इसलिए संदिग्ध गाड़ियों और लोगों पर नजर रखने के लिए शहर को हाई अलर्ट जोन में तब्दील किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें- बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना: 71 साल के एक होटल मालिक ने बताई आंखों देखी
रिलेटेड टैग्स