
अलीगढ | मंगलवार को महानगर में हुई बारिश से भारी जलभराव और जाम की समस्या को रालोद ने भाजपा और मेयर की विफलता करार दिया है | रालोद अलीगढ के प्रवक्ता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि भाजपा ने अलीगढ को स्मार्ट सिटी बनाने का वायदा किया था जिसपर करोडो रूपये खर्च हो चुके हैं लेकिन शहर के हालात बदतर हैं | उन्होंने कहा कि नगर निगम के अफसरों और मेयर ने स्मार्ट सिटी के नाम पर आये रुपयों की लूट की है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए |
जियाउर्रहमान ने कहा कि अलीगढ की जनता से स्मार्ट सिटी के नाम पर छलावा हुआ है | ट्रैफिक व्यवस्था ख़राब है, बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं, सड़कें टूटी हुई हैं, चौराहे वीरान हैं फिर भी मेयर और भाजपा मौन हैं | उन्होने कहा कि मेयर नगर निगम नहीं संभाल पा रहे तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए |