बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

देश को अनपढ़ लोगों से अधिक नुक़सान पढ़े लिखे जाहिल लोग पहुँचा रहे हैं : अलका लांबा

  • May 25, 2021
  • 1 min read
देश को अनपढ़ लोगों से अधिक नुक़सान पढ़े लिखे जाहिल लोग पहुँचा रहे हैं : अलका लांबा

नई दिल्ली | कोरोना महामारी ने केंद्र की मोदी सरकार के कथित विकास की देशभर में पोल खोल दी है | सोशल मीडिया पर लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर लोग सवाल उठा रहे हैं, वहीँ एक ऐसा तबका भी है जो लगातार मोदी सरकार का बचाव कर रहा है | कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर देश के प्रबुद्ध वर्ग को निशाने पर लिया है | अलका लांबा ने पीएम मोदी पर तो सवाल उठाये ही हैं वहीँ ट्वीट के जरिये बड़ी बात कही है | अलका लांबा ने लिखा कि अनपढ़ लोगों से कई गुना अधिक नुक़सान पढ़े लिखे जाहिल लोग इस देश को पहुँचा रहे हैं | अलका लांबा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है |

अलका लांबा ने एक ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि – सही कहा,RSS इसलिए देश में राज नहीं कर रही क्यों कि उनके पास मोदी जैसे चेहरा है, वह इसलिए भी राज कर रही है क्यों कि देश में एक अकेले विपक्ष और सवाल उठाने वाले राहुल गाँधी पर ऐेसे लोग हमेशा से हमलावार रहे हैं. इन्होंने क्या किया विपक्ष को ताकत देने के लिए यह भी लगे हाथों बता देते.

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि – अनपढ़ लोगों से कहीं गुणा अधिक नुक़सान पढ़े लिखे जाहिल लोग इस देश को पहुँचा रहे हैं.

वहीँ, ट्विटर पर बैन की ख़बरों के बीच अलका लांबा ने पीएम को चुनौती देते हुए लिखा कि- दम हो तो मोदी जी ट्विटर का त्याग करो. है दम?

वहीँ, एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि – केजरीवाल सरकार ने 4 मई को घोषणा की खूब प्रचार प्रसार भी किया, 21 दिनों बाद एक बार फिर ट्विटर पर #AAP का ख़ूब प्रचार हो रहा है कि #ऑटो चालकों को पैसा मिलना शुरू हो गया है, ऑटो चालकों को या #AAP के कार्यकर्ताओं को? कमाल है – मुख्यमंत्री से ट्वीट तो असली ऑटो चालक का करवाते.मक्कार