बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर आतंकी हमला, एक पोर्टर की मौत 10 और घायल

  • October 5, 2019
  • 1 min read
जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर आतंकी हमला, एक पोर्टर की मौत 10 और घायल

जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमले की खबर है जिसमें पांच लोग घायल हो गए है। यह हमला अनंतनाग में डीसी ऑफिस के सामने अज्ञात आतंकियों द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीसी ऑफिस की सुरक्षा में दरवाजे पर तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और वे फरार हो गए। इस हमले में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायल होने वालों में सुरक्षा बल के जवान हैं या स्थानीय निवासी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

वहीं, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसमें एक पोर्टर की मौत हाे गई और एक अन्य घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और गोले दागे। शुक्रवार की इस घटना में पाकिस्तान की तरफ से दागा गया एक गोला फट गया। इस दौरान पोर्टरों का एक समूह वहां से गुजर रहा था।

गोला फटने से दो पोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां इनमें से इश्तियाक अहमद की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया और इससे पाकिस्तान में हुये नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है। नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय जवान पहले से ही सतर्क हैं और पाकिस्तान की किसी भी कार्रवाई को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सजग हैं।