लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए SP-BSP की अंधभक्ति छोड़े मुसलमान, BJP से लड़ रहे सिर्फ राहुल-प्रियंका : डॉ मसूद
अलीगढ़ । यूपी के पूर्व कैबिनेट शिक्षा मंत्री, RLD के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद शनिवार को अलीगढ़ पहुंचे और अपने समर्थकों से देश के वर्तमान हालात पर सियासी संवाद किया। अनूपशहर रोड स्थित एक निजी लॉज में मीडिया से वार्ता कर डॉक्टर मसूद अहमद ने गत विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज द्वारा अंधभक्ति से सपा को वोट देने को सियासी नासमझी बताया । डॉ मसूद अहमद ने कहा कि सपा-बसपा भाजपा की बी टीम हैं और रालोद…