व्यवस्था दर्पण की खबर पर मुहर, अलीगढ़ मेयर होंगी OBC महिला, चेयरमैन के लिए खैर, अतरौली सहित ये है पूरे जिले का आरक्षण-
अलीगढ़ । अलीगढ़ जिले के नगरीय निकायों के आरक्षण की स्थिति अब साफ हो गयी है । मेयर सहित सभी नगर पालिका और पंचायतों के चेयरमैन का आरक्षण फाइनल हो गया है । नगरीय निकाय का यह है आरक्षण- मेयर – अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाखैर – अनुसूचित जातिअतरौली- महिलामडराक- एससी महिलाजवां सिकंदरपुर- एससी महिलाजलाली- एससीगभाना- एससीविजयगढ़- एससीजट्टारी- अन्य पिछड़ा वर्गइगलास- महिलाहरदुआगंज- महिलाबेसवां- अनारक्षितकौड़ियागंज- अनारक्षितछर्रा- अनारक्षितबरौली-अन्य पिछड़ा वर्गपिलखना- महिलाचंडौस-एससीपिसावा- एससी Share on: WhatsApp