बदायूं गैंगरेप : पुलिस और STF फेल, शैतान पुजारी को जनता ने पकड़कर सौंपा
बदायूं । सीएम योगी की पुलिस और एसटीएफ की सभी कोशिशें बेकार रहीं और जनता ने ही शैतान पुजारी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । बदायूं में मंदिर गई महिला से हैवानियत के बाद हत्या करने वाला महंत सतनारायण गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। महंत घटनास्थल वाले घांव में ही छिपा हुआ था। गुरुवार को ही महंत पर इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया था। पुलिस की मानें तो वह गांव से निकलने की तैयारी…