बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा समाज

AMU में मुस्लिम छात्रों को नमाज की तरह हिन्दू छात्रों के लिए बने मंदिर : अजय सिंह

  • December 28, 2018
  • 1 min read
AMU में मुस्लिम छात्रों को नमाज की तरह हिन्दू छात्रों के लिए बने मंदिर : अजय सिंह

अलीगढ़ । नोएडा में पार्क में यूपी पुलिस द्वारा नमाज पढ़ने से रोक लगाने का मुद्दा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तक पहुंच गया है । अमुवि के मुस्लिम छात्रों ने जहां फैसले को लेकर योगी सरकार की आलोचना की है वहीं हिन्दू छात्रों के अमुवि में अधिकारों का मुद्दा भी उठ गया है । अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़कर चर्चाओं में आये भाजपा विधायक ठाकुर दलवीर सिंह के पौत्र AMU छात्र नेता अजय सिंह ने हिन्दू छात्रों को धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा उठाया है। अजय सिंह ने कैंपस में मुस्लिम छात्रों की तरह हिन्दू छात्रों को भी पूजा अर्चना का अधिकार देने की मांग रखी है । फेसबुक पर अजय सिंह ने यह लिखा है पढ़िए-

“नॉएडा में नमाज़ को लेके हुए हंगामे और उस पर AMU स्टूडेंट यूनियन द्वारा की गयी बयान बाज़ी से कई तरह की बातें जेहन में आती हैं. नॉएडा हमारे यहां से 120 किलोमीटर है.. वहाँ हम एक पार्क में नमाज़ पढ़ने और उसपर किसी प्रशासनिक नोटिस पर उबल रहे हैं..भारत को इन्टॉलरेंट साबित कर रहे हैं..यहां तक कि इमरान खान के बयान को भी तारीफों के साथ शेयर कर रहे हैं..

खैर मैं कुछ मुद्दों पर सहमति के साथ एक संजीदा सवाल AMU स्टूडेंट होने की हैसियत से पूछता हूँ कि क्या हमने कभी सोचा है कि हम AMU कैम्पस में अपनी मायनोरिटी के धार्मिक अधिकारों के लिए क्या कर रहे हैं..या हमने उनके लिए क्या किया..धार्मिक स्वतंत्रता के आधार पर हमारे मुसलमान साथी के लिए हर हॉस्टल में नमाज़ पढ़ने की सहूलियत है जो कि उनके लिए ज़रूरी भी है..पर क्या कभी हमने सोचा कि हमारे साथ पढ़ने वाले हिन्दू भाई जो हमारे साथ ही हॉस्टल में रहते हैं उनकी पूजा अर्चना के लिए हम कैम्प्स के अंदर एक देव-स्थान क्यों नहीं दे पाए.. खैर जो भी कारण रहे हो मैं उनपे नहीं जाता…पर जब बात चली ही है तो मैं मौजूदा यूनियन और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से निवेदन करता हूँ कि कैम्पस के अंदर पढ़ने वाले मायनोरिटी स्टूडेंट्स के लिए कैम्पस के अंदर छोटा सा ही सही एक मंदिर का निर्माण कराएं….

https://youtu.be/oIT4THF6ltc

इस से न केवल सेक्युलरिज्म की मिसाल पेश होगी बल्कि गंगा जमुनी संस्कृति की अनूठी मिसाल हम इस देश में रखेंगे…मैं अजय सिंह अपने दोस्तों के साथ वाइस चांसलर साहब से ये मांग करता हूँ कि लाइब्रेरी के सामने वाले पार्क में माँ सरस्वती का एक छोटा सा मंदिर स्थापित किया जाए जिसमें रोज शाम आरती करने की इजाजत सभी छात्रों को दी जाए.. धन्यवाद”

https://youtu.be/d1TIII21zdI