बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

आज़म खान को कोरोना से आशंकित हैं सपा नेता, पूर्व विधायक बोले- ‘शहाबुद्दीन की तरह UP सरकार आजम साहब के साथ किसी अनहोनी के इंतजार में है’

  • May 5, 2021
  • 1 min read
आज़म खान को कोरोना से आशंकित हैं सपा नेता, पूर्व विधायक बोले- ‘शहाबुद्दीन की तरह UP सरकार आजम साहब के साथ किसी अनहोनी के इंतजार में है’

अलीगढ | सपा के सांसद और दिग्गज नेता आजम खान को कोरोना होने के बाद से उनके समर्थक टेंशन में है | सपा के पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान ने उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व मौजूदा सांसद जनाब मो. आज़म खान साहब का इतना उत्पीड़न सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक द्वेष भावना के चलते होने का आरोप लगाया है |

उन्होंने कहा है कि जनता सब देख रही है। राजनीति में, द्वेष भावना, नफरत और ठोको की नीति नहीं होनी चाहिए। हम लोग जनता की सेवा करने के लिए उसके हक के लिए राजनीतिक मुद्दे उठाते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारी सरकार जाने के बाद राजनेताओं का इस तरीके से उत्पीड़न किया जाए। यह सब बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने कहा कि हमारी समाजवादी पार्टी ने ऐसी राजनीति कभी नहीं की। बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दरियादिली की लोग मिसाल दिया करते हैं। वह एक सादगी पसंद, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी इन्सान हैं।

उन्होंने कहा कि आजम खान साहब सीतापुर जेल में कोरोना से संक्रमित हो गये हैं । उनको हॉस्पिटल शिफ्ट नही किया जा रहा है। जेल अधीक्षक ने लेवल 3 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की सिफारिश की है। मुझे आशंका है कि सिवान के शहाबुद्दीन साहब की तरह उत्तर प्रदेश सरकार आजम साहब के साथ किसी अनहोनी के इंतजार में है। परंतु यह सब उचित नहीं है। आजम साहब की उम्र और कोरोना वायरस की गम्भीरता को देखते हुए, मैं उनका इलाज एम्स हॉस्पिटल दिल्ली या पीजीआई लखनऊ में कराने की मांग लोकसभा अध्यक्ष से करता हूँ | जमीउल्लाह ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है | उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष सांसद के अभिभावक हैं, अभिभावक होने के नाते आजम साहब का बेहतर से बेहतर इलाज कराने की व्यवस्था एम्स दिल्ली या पीजीआई लखनऊ उनको करानी चाहिए |