बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

सपा नेता आजम खां की बड़ी मुश्किलें, भैंस लूटने की FIR, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

  • August 30, 2019
  • 1 min read
सपा नेता आजम खां की बड़ी मुश्किलें, भैंस लूटने की FIR, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

लखनऊ । यूपी में सपा सरकार के दौरान आजम खां के तबेले से भैंस चोरी होने पर सूबे की पुलिस में हड़कंप मच गया था। 24 घंटे में पुलिस ने भैंसें बरामद करने का दावा किया था। लेकिन, अब वही आजम खां गरीबों के तबेले से जबरन भैंसे खुलवाने में फंस गए हैं। आजम खां, उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन, एसओजी के एक सिपाही समेत 36 लोगों के खिलाफ गुरुवार को शहर कोतवाली में चार अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि आजम ने यह सब रामपुर पब्लिक स्कूल के लिए जमीन कब्जाने के लिए किया। इसमें यतीमखाना के बाशिंदों के घरों तक को ढहा दिया गया था। देर शाम गंज कोतवाली में आजम खां, उनके भाई शरीफ खां, विधायक बेटा अब्दुल्ला आजम खां, भतीजा बिलाल के खिलाफ एक अन्य मुकदमा दर्ज किया गया।

https://youtu.be/oMXNjvNM6sk

शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला घोसियान में यतीमखाने की जमीन है। सपा सरकार में जमीन को खाली कराया गया था। जिस पर आजम खां का रामपुर पब्लिक स्कूल वर्तमान में निर्माणाधीन है। पिछले दिनों फैसल लाला यतीमखाने के पीड़ित परिवारों के साथ डीएम और एसपी से मिले थे। यतीमखाना के लोगों ने डीएम-एसपी से शिकायत की थी कि 15 अक्तूबर 2016 को ये लोग उनके घर पहुंचे, घर का दरवाजा तोड़ दिया, घर में घुसकर मारपीट की और जेवर और नगदी को लूट लिया था। आरोपी भैंस भी खोल ले गए थे।

https://youtu.be/FYpQlscY0dI

आरोप है कि तत्कालीन सीओ आले हसन खां ने शोर मचाने पर चरस बरामदगी दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी थी। इन लोगों का कहना था कि यह जमीन आजम खां की है, जहां स्कूल बनाया जाएगा। इसलिए छोड़कर चले जाओ। बाद में घरों पर बुल्डोजर चलवा दिया। इसके बाद यही आरोप लगाते हुए मन्ने, नन्हें, आसिफ अली और जाकिर अली ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पहले इन आरोपों की जांच की और बाद में सभी नामजद आरोपियों और 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ चार अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर लिए हैं।