बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय

J&k: श्रद्धालुओ से भरी बस नाले में गिरी, 16 लोगो की मौत,27 घायल

  • July 17, 2017
  • 1 min read
J&k: श्रद्धालुओ से भरी बस नाले में गिरी, 16 लोगो की मौत,27 घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक बस जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर गहरे नाले में गिर गई जिसमें 16 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गयी और 27 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों का ताल्लुक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश से था। रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस आज अपराह्न फिसलकर रामबन के नचलाना इलाके में एक नाले में गिर गयी।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सडक परिवहन निगम (जेकेएसआरटीसी) की बस 3,603 तीर्थयात्रियों को जम्मू से बालटाल और पहलगाम के आधार शिविरों तक ले जा रही बसों के काफिले में शामिल थी। ये दोनों शिविर दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के रास्ते में हैं। घटना में दो महिलाओं समेत 16 लोगों की मौत हो गयी और करीब 27 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ उपचार के लिए 19 घायल लोगों को हवाई मार्ग से जम्मू ले जायाजा लिया जा  रहा है जबकि आठ अन्य को बनिहाल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने बचाव अभियान चलाकर शवों और घायल लोगों को नाले से बाहर निकाला।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जाहिर किया है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में बस हादसे के कारण अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने को लेकर बहुत दुखी हूं। मैं मृत लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”