बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
जम्मू-कश्मीर

सेना के 5 जवान सोमवार रात से लापता, बचाव अभियान शुरू

  • December 12, 2017
  • 1 min read
सेना के 5 जवान सोमवार रात से लापता, बचाव अभियान शुरू

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीरमें सोमवार रात हुई बर्फबारी में सेना के तीन जवान गुरेज इलाके से और कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर से भी दो जवान लापता है। यह जानकारी सेना की ओर से दी गई है।बताया जा रहा है कि हिमस्खन के चलते यह घटना हुई है। गुरेज सेक्‍टर में तीन आैैैर नौगाम सेक्टर में जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।

पांचों जवानों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नौगाम सेक्‍टर में मौसम खराब होने की वजह से राहत अभियान में परेशानी आ रही है। सेना के कुल 5 जवान सोमवार रात से लापता है। तीन गुरेज़ में तो दो नौगाम सेक्टर से लापता है। सेना के मुताबिक, बेशक मौसम खराब है लेकिन वो किसी भी हालत में अपना पोस्ट और सरहद ओर गश्त करना छोड़ नही सकते क्योंकि अगर थोड़ी सी ढिलाई बरती तो आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं।

इसी साल जनवरी में भी गुरेज में ही सेना के करीब 10 जवान और चार आम आदमी बर्फ़ीली तूफान की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे थे। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं में जवानों की जान चुकी है। गौरतलब है कि सामान्य बर्फबारी और भारी बारिश की वजह से मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को भी बंद कर दिया गया। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल सेक्टर में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद करना पड़ा।