बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़

सपा छात्र नेता कौशल दिवाकर जेल से रिहा, फर्जी घटना बनाने वालो की गिरफ़्तारी की मांग

  • April 14, 2018
  • 1 min read
सपा छात्र नेता कौशल दिवाकर जेल से रिहा, फर्जी घटना बनाने वालो की गिरफ़्तारी की मांग

अलीगढ़ | अमुवि छात्र पर कथित रूप से हमले के आरोप में रालोद नेता जियाउर्रहमान के साथ सहभियुक्त बनाकर जेल भेजे गए सपा छात्र नेता कौशल दिवाकर भी सेशन न्यायलय से बेल मिलने के बाद जेल से रिहा हो गये हैं | जेल से रिहा होने के बाद छात्र नेता कौशल दिवाकर ने षड़यंत्र के तहत फंसाने के लिए गोली इम्प्लांट कराने वाले अमुवि छात्र को तत्काल गिरफ्तार करने और पुलिस से पूरे मामले की सच्चाई सभी के सामने खोलने की मांग की है| कौशल दिवाकर ने कहा है कि बड़ी राजनैतिक साजिश के तहत फर्जी घटना बनाकर हमे फंसाया गया, घटना के वक़्त सीसीटीवी कैमरे में मौजूदगी होने के बावजूद पुलिस ने झूठे मुकद्दमे में जेल भेज दिया यह सरासर अन्याय है | उन्होंने कहा कि पूरे मामले कि न्यायिक जाँच होनी चाहिए जिससे कि परदे के पीछे से खेल खेलने वाले लोग उजागर हो सके | उन्होंने कहा कि पुलिस ने निष्पक्ष विवेचना नही की तो पूरे प्रकरण की शिकायत मानवाधिकार आयोग और SCST आयोग में शिकायत करेंगे | उन्होंने कहा की किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं सहेंगे, पुलिस सत्ता के दवाब में काम कर रही है | उन्होंने कहा कि फर्जी घटना बनाने वालो पर फरार आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो चुप नहीं बैठेंगे |