बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश

योगीराज : सादाबाद में SDM की अभद्रता से व्यापारी को हार्टअटैक, विरोध में रालोद ने दिखाई किसान और व्यापारी एकता

  • October 13, 2017
  • 1 min read
योगीराज : सादाबाद में SDM की अभद्रता से व्यापारी को हार्टअटैक, विरोध में रालोद ने दिखाई किसान और व्यापारी एकता

हाथरस | योगीराज में अब व्यापारी भी सुरक्षित नहीं है | हाथरस के सादाबाद में छापेमारी करने गए व्यापारी से उपजिलाधिकारी ने अभद्रता की जिससे व्यापारी को हार्टअटैक हो गया | गंभीर हालत में व्यापारी को मथुरा रेफर किया गया  | व्यापारी को हार्टअटैक की खबर से  सादाबाद में आक्रोश फ़ैल गया और व्यापारियों ने बाजार बंद कर रोड जाम कर दिया | शुक्रवार को व्यापारियों पर हुए उत्पीडन के विरोध में रालोद भी उतर आया | पश्चिमी यूपी के रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी मौके पर पहुँच गए और व्यापारियों के सम्मान की लड़ाई में हर स्तर पर साथ देने का भरोसा दिया | रालोद के सैंकड़ो किसान भी व्यापारियों के समर्थन में पहुंचे | सादाबाद में पहली बार किसानो और व्यापारियों में एकजुटता देखने को मिली | अब सादाबाद में प्रशासनिक गुंडई के खिलाफ व्यापारी धरने पर बैठे हुए हैं | रालोद के नेताओं के पहुँचने से व्यापारियों को बल मिला |

व्यापारियों में भाजपा सरकार और प्रशासन के खिलाफ भारी जनाक्रोश देखने को मिला | व्यापारियों ने “हमारी भूल-कमल का फूल’ जैसे नारे भी लगाये | भाजपा के नेताओं को भी व्यापारियों ने जमकर खरी खोटी सुनाई | धरने पर पहुंचे  भाजपा नेताओं को भी  व्यापारियों ने  खरी खोटी सुनाई |  शुक्रवार को  उधोग व्यापार मंडल के आव्हान पर पूरा बाजार बन्द रहा और व्यापारी धरने पर रहे । प्रशासन ने सैंकड़ो व्यापारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके खिलाफ भी लोगो में भारी गुस्सा है | आने वाले दिनों में सादाबाद में यह मामला तूल पकड़ सकता है |  व्यापारियों के समर्थन में रालोद के  सुआ पहलवान, चन्द्रकांत बधौतिया एडवोकेट, केशव चौधरी, मोहन सिंह बघेल, महेन्द्र सिंह धनगर,मुनव्वर कुरैशी,नईम चौधरी, अखिलेश शर्मा लल्लन ,बौहरे सतीश चन्द्र पाराशर,सचिन पचहरा, अंकित चौधरी, अवधेश गहलौत आदि ने धरनास्थल पर पहुंचे |

गुरूवार को  छापेमारी करने गए थे एसडीएम, अभद्रता से बिगड़े हालात –

एसडीएम सादाबाद जयप्रकाश के साथ गुरुवार की सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कस्बे के जवाहर बाजार में मिठाइयों एवं किराना आदि की दुकानों पर पहुंचकर नमूने भरना शुरू किया। इसके बाद एफडीए टीम रामेश्वर उर्फ गुड्डा गर्ग पुत्र गोपीराम गर्ग की किराने की दुकान पर पहुंची और दुकान पर रखे एक्सपायरी डेट की बंद सरसों की तेल की बोतल और मिर्च पाउडर का नमूना लिया। उन्होंने मिर्च पाउडर का डिब्बा व तेल की बोतल उठाई तो दुकानदार रामेश्वर अचानक घबरा गए। इस पर  अधिकारियों और दुकानदार के बीच जमकर नोक-झोंक भी हुई।

बताते हैं कि जिरह करने पर एसडीएम ने दुकानदार को हड़का दिया, जिसके बाद अचानक रामेश्वर की तबियत बिगड़ गई और वह गश खाकर दुकान के अंदर गिर पडे़। यह देखकर व्यापारियों और अन्य लोग गुस्से में आ गए। मौके पर भीड़ ने एसडीएम सहित एफडीए की टीम को घेर लिया और धक्का-मुक्की हुई। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया |