बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ़ में RSS नेता कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप, संपर्क में आये लोग रडार पर

  • May 14, 2020
  • 1 min read
अलीगढ़ में RSS नेता कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप, संपर्क में आये लोग रडार पर

अलीगढ़ । यूपी मे में नया कोरोना हॉटस्पॉट बना अलीगढ़ में बुधवार को 5 नए मरीज मिलने से सनसनी है । इन 5 मरीज में एक आरएसएस का नेता है जो सामाजिक रूप से काफी सक्रिय था । कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है। शहर में हालात बेकाबू होते जा रहे है । 5 मरीजों में कोरोना से जान गवां चुकी कैलाश गली की महिला के दो बेटे व आरएसएस की एक शाखा के नगर संचालक सहित पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं।

आरएसएस का यह नेता सराफा कारोबारी की मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। जनपद में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 तक पहुंच गई है, जिसमें से पांच की मृत्यु हो चुकी है। आरएसएस नेता के पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन में हड़कंप है । प्रशासन ने नेता के टच में आये लोगों की चेन ढूंढना शुरू कर दिया है । करीबियों और संपर्क में आये लोग रडार पर हैं ।

बुधवार को पांचों की रिपोर्ट आने के बाद कैलाश गली के तीनों संक्रमित मरीजों को अतरौली के लेवल वन हॉस्पिटल तथा बाकी दो मरीजों को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मानिक चौक, मामू भांजा एवं कैलाश गली के एक किलोमीटर एरिया को सील कर सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र में काफी संख्या में पुलिस-फोर्स भी मौजूद है।