बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

सीएम योगी के बजरंगबली पर बयान से खुद BJP परेशान : डॉ मेराजुद्दीन

  • December 3, 2018
  • 1 min read
सीएम योगी के बजरंगबली पर बयान से खुद BJP परेशान : डॉ मेराजुद्दीन

अलीगढ़ । भाजपा के चुनावी दांव खुद पर ही भारी पड़ते जा रहे हैं। सीएम योगी ने राजस्थान में बजरंगबली को दलित बताकर जो भाषण दिया है, उससे भाजपा खुद ही परेशान हो गई है। यह बात रविवार को एएमयू के चांसलर चुनावों में शामिल होने आए रालोद के पूर्व सिंचाई मंत्री और एएमयू के सीनियर कोर्ट मेंबर डॉ. मेराजुद्दीन अहमद ने कही।

राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनावों पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सीएम योगी के इस बयान के बाद भाजपा को काफी नुकसान पहुंचा है। इसलिए पार्टी ने खुद ही योगी को राजस्थान से वापस जाने को बोल दिया। अहमद ने बताया कि राजस्थान के चुनावों में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी उनके पास भी है। इसमें कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है। राजस्थान के कल्चर में किसी तरह का भेदभाव नहीं है।
https://youtu.be/8EeSY0pkaeA

मंदिरों में पुजारी नियुक्ति की मांग-
डॉ. मेराजुद्दीन ने बताया कि राजस्थान में कई जगहों पर यह मांग उठने लगी है कि हनुमानजी के मंदिरों में दलित समाज के व्यक्ति को ही मुख्य पुजारी नियुक्त किया जाए। अब भाजपा स्थिति संभालने में जुटी हुई है।