
मेरठ । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने रालोद के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दीपिका पादुकोण की चर्चित फिल्म ‘#छपाक’ देखी । वेव सिनेमा में जयंत के साथ सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने भी यह फ़िल्म देखी । रालोद नेता फ़िल्म को देखने के लिए उत्साहित थे ।
रालोद नेता जयंत चौधरी ने छपाक देखने के बाद ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है । जयन्त ने छपाक के विरोध को क्रूर मानसिकता करार दिया है । उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसे समाज को संदेश देने वाली फिल्म करार दिया है ।
देखें जयन्त ने क्या लिखा-