बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

जयंत चौधरी का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- ‘झूठों की सरकार को उखाड़ फेंको’

  • February 6, 2019
  • 1 min read
जयंत चौधरी का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- ‘झूठों की सरकार को उखाड़ फेंको’

शामली | कस्बे के ऊन रोड स्थित मैदान में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार झूठों की सरकार है। हमारे प्रधानमंत्री को विदेशों में घूमने से ही फुर्सत नहीं हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपना संगम बनाकर भाजपा सरकार को सबक सिखाएं। ऊन रोड स्थित मैदान में आयोजित सम्मेलन में जयंत चौधरी ने प्रयागराज में चल रहे संगम पर कहा कि वहां झूठों का संगम है।

जयंत चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को जेल भेज रही है हम किसानों को जेल नहीं जाने देंगे। जेल भेजना है तो विजय माल्या, नीरव मोदी को जेल भेजो। हमारे देश के प्रधानमंत्री अपने आप को चौकीदार बताते हैं। चौकीदारी का मतलब समझते हैं जनता थानेदार है जब मन में आएगा चौकीदार का कान पकड़कर बाहर निकाल देगी। अब समय आ गया है कि जब थानेदार चौकीदार को बाहर निकालेगा।   2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा। उनको तो आंकड़ों का भी पता नहीं है। 2012- 13 के बाद से अभी तक कोई सर्वेक्षण नहीं हुआ है। उनको नहीं पता है कि किसान की आय कितनी है। बीजेपी के नेता झूठे आंकड़े पेश कर लोगों को गुमराह करते हैं। वह झूठी घोषणा कर देते हैं लेकिन उसकी कोई तैयारी नहीं होती।  

https://www.youtube.com/watch?v=jCi3lXG7pTI

लोगों से अपील करते हुए जयंत ने कहा कि आप यहां हिंदू मुस्लिम, सिख ईसाई के संगम में आए हैं। वह अपना संगम कर झूठों की सरकार उखाड़ने का काम करें। इस संगम से बीजेपी की नींद उड़ी हुई है। पीएम मोदी ने किसानों को 15 लाख देने का वादा किया था, जो आज तक नहीं मिले। अब चुनाव नजदीक देख किसानों को छह हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की। किसान के हाथ में एक रेवड़ी देकर पूरे मोहल्ले में बांटने को कह दिया। मोदी ने गरीबों के जनधन खाते खुलवा दिए थे, जिनमें आज तक एक रुपया भी नहीं आया है। बीजेपी सरकार झूठ पर झूठ बोलकर देश के लोगों को गुमराह कर रही है।

भाईचारा सम्मेलन की अध्यक्षता बाबा सूरजममल ने और संचालन चौधरी योगेंद्र चेयरमैन ने किया। मौके पर चौधरी कंवर हसन कैराना, बुढ़ाना के पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान, अशरफ अली वाजिद हसन, राजेश्वर बंसल, यशपाल मलिक, सतबीर पवार, ऋषिराज राझड, विजेंदर सिंह मलिक, मुकेश सैनी जिला पंचायत सदस्य अब्दुल गफ्फार, देवेंद्र तोमर, चौधरी सनोज टोडा रजनीश कोरी, योगेश कुमार आदि शामिल रहे।