वाशिंगटन। हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनावों में अपनी हार के लिए रूसी हस्तक्षेप, उनकी अपनी पार्टी, एफबीआई, मीडिया और उनकी जीत तय होने संबंधी ‘‘व्यापक धारणा’’ समेत कई कारकों को दोषी ठहराया है। हिलेरी ने कैलिफोर्निया में एक तकनीकी सम्मेलन में एक साक्षात्कार के दौरान रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के हाथों उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनाव में मिली हार के बारे में विस्तार से पहली बार बात की। हिलेरी ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान जो भी निर्णय लिया, उन्होंने उनकी जिम्मेदारी ली और साथ ही कहा, ‘‘लेकिन मेरी हार इस कारण से नहीं हुई।’’ अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि चुनाव में रूसी हस्तक्षेप, सूचना का ‘‘हथियार की तरह इस्तेमाल’’ और फर्जी समाचार उनकी हार के पीछे के मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा संभव है कि ट्रंप के सहयोगियों का इसमें हाथ हो। हिलेरी ने कहा कि उनकी राय में रूस को जब तक निर्देशित नहीं किया जाता, वह तब तक यह पता नहीं कर सकता था कि वह इस सूचना का हथियार की तरह इस्तेमाल कैसे करे।