बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

रामपुर : सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम का 24 घंटे में ही ट्रांसफर

  • February 26, 2019
  • 1 min read
रामपुर : सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम का 24 घंटे में ही ट्रांसफर

सत्यम सक्सेना /रामपुर : ज्वाइन करने के चौबीस घंटे बाद एक बार फिर शासन ने दो अफसरों के तबादले का आदेश पलट दिया है। शासन के आदेश पर एडीएम प्रशासन के पद पर तैनात किए गए उदय प्रताप सिंह का रामपुर स्थानांतरण का आदेश निरस्त करते हुए उन्हें मिर्जापुर भेजने के आदेश जारी कर दिए गए। इतना ही नहीं सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभालने वाले कमलेश अवस्थी का तबादला बदायूं कर दिया गया।

रामपुर में अब फतेहपुर से जगदंबा प्रसाद गुप्ता एडीएम प्रशासन होंगे,जबकि बुलंदशहर से सर्वेश कुमार गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया है।लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने अफसरों के तबादले शुरू कर दिए हैं। पहले शासन ने जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह का तबादला करते हुए रामपुर में फतेहपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को रामपुर का जिलाधिकारी तैनात किया ।इसके बाद एडीएम प्रशासन उमेश कुमार मंगला और सिटी मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश तिवारी का भी तबादला कर दिया गया था। उमेश मंगला को अपर जिलाधिकारी प्रशासन के ही पद पर देवरिया भेजा गया है,जबकि उनके स्थान पर पहले कानपुर नगर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद पर तैनात संजय कुमार चौहान को रामपुर का नया एडीएम प्रशासन बनाया था।

इसके अलावा लंबे समय से जमें सिटी मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश तिवारी के स्थान गोरखपुर में तैनात एसडीएम कमलेश चंद्र को रामपुर का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया था,लेकिन शासन ने बीस फरवरी को जारी की गई पीसीएस अफसरों के तबादले की सूची में एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर की गई तैनाती में संशोधन कर दिया गया। उस सूची के मुताबिक अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पद पर उदय प्रकाश की तैनाती की गई।जबकि यहां पूर्व में तैनात किए गए संजय चौहान को मुरादाबाद में नगर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया था। इसी तरह सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर कमलेश अवस्थी की तैनाती की है। यहां पूर्व में तैनात कि ए गए कमलेश चंद्र को वाराणसी का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गयी थी। एडीएम ई के पद पर तैनात उदय प्रताप सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात कमलेश चंद्र ने रविवार को ज्वाइन भी कर लिया था,लेकिन रविवार की आधी रात के बाद एक बार फिर इसमें परिवर्तन कर दिया गया।

एडीएम ई के पद पर तैनात किए गए उदयप्रताप सिंह को मिर्जापुर में इसी पद पर तैनाती दे दी गई है,जबकि यहां पर फतेहपुर में तैनात जगदंबा प्रसाद गुप्ता को भेजा गया है। उन्हें एडीएम प्रशासन बनाया गया है। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात कमलेश कुमार अवस्थी को ंअब बदायूं का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है,जबकि रामपुर में अब बुलंदशहर में तैनात सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता को रामपुर का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सप्ताह भर में तीन दफा हुए अफसरों के तबादलों में बदलाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।