बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अलीगढ में राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी को मिलेंगे 100 करोड़ रूपये, इन्हे भी मिला फण्ड-

  • September 23, 2020
  • 1 min read
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अलीगढ में राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी को मिलेंगे 100 करोड़ रूपये, इन्हे भी मिला फण्ड-

लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बनने वाले तीन राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए फंड की व्यवस्था की है। वहीं निजी विवि अधिनियम-2019 को लागू करने संबंधी अधिसूचना जारी करने के फैसले को भी मंजूरी दी गई। मंगलवार को कैबिनेट बाईसकुर्लेशन के द्वारा ये फैसले लिए गए।

वहीं प्रदेश में बनने वाले नए राज्य विवि के लिए फंड की व्यवस्था का जिम्मा दूसरे विवि को सौंपा है। अलीगढ़ में बनने वाले राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विवि के लिए आगरा के बीआर अम्बेडकर विवि से 100 करोड़ रुपये लेने का फैसला हुआ।

वहीं आजमगढ़ में बनने वाले विवि के लिए पूर्वांचल के वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विवि को 50 करोड़ रुपये और सहारनपुर में बनने वाले विवि के लिए मेरठ के चौ. चरण सिंह विवि को 100 करोड़ रुपये देने होंगे। यूपी में नए निजी विश्वविद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अलग-अलग अधिनियमों से निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है और निजी विवि की स्थापना के लिए उप्र निजी विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 बनाया गया है। इससे संबंधित विधेयक पहले ही पास हो चुका है। कैबिनेट बाईसकुर्लेशन में जमीन की उपलब्धता के संबंध में कुछ रियायते भी दी गईं।