बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘सोशल मीडिया नहीं नफरत छोड़िए’

  • March 3, 2020
  • 0 min read
राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘सोशल मीडिया नहीं नफरत छोड़िए’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से अलग होने का संकेत देने के बाद उन पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि वह सोशल मीडिया नहीं, बल्कि नफरत छोड़ें। प्रधानमंत्री के ट्वीट का एक स्नैप शॉट शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया कि नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।

इससे पहले प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिये जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं। इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, इस रविवार (8 मार्च)को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।