बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़

AMU के JN मेडिकल कालेज में रैगिंग से हड़कंप, HRD मिनिस्ट्री तक पहुंचा मामला

  • June 21, 2019
  • 1 min read
AMU के JN मेडिकल कालेज में रैगिंग से हड़कंप, HRD मिनिस्ट्री तक पहुंचा मामला

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के एक जूनियर छात्र ने अपने सीनियर पर मारपीट एवं रैगिंग का आरोप लगाया है। छात्र ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पोर्टल पर शिकायत की है। मंत्रालय से विभाग में फोन आ गया है। इसकी वजह से यूनिवर्सिटी में खलबली मच गई है। हालांकि सीनियर छात्र द्वारा आरोप को बेबुनियाद बताया जा रहा है।

https://youtu.be/md_-nbr8uME

यह मामला 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। एनेस्थीसिया विभाग के जेआर- 1 डॉ. जावेद ने जेआर – 2 डॉ. आतिफ खालिद पर मारपीट एवं रैगिंग का आरोप लगाया है। जेएन मेडिकल कॉलेज में ही जावेद द्वारा मेडिकल लीगल कराया गया है। उनके हाथ एवं अन्य जगह चोट लगने की बात कही जा रही है। जावेद ने मानव संसाधन मंत्रालय के पोर्टल पर मारपीट के साथ-साथ रैगिंग का आरोप लगाया है। इससे यह मामला बेहद गंभीर बन गया है। इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ का कहना है कि डॉ. जावेद मेडिकल लीगल कराने आए थे। एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुईद ने फोन पर बताया कि अभी बाहर हैं। बाद में बात करते हैं।

https://youtu.be/kFvLOa4hYCo

प्रॉक्टर प्रो. अफीफुल्ला खान ने बताया कि प्रॉक्टर ऑफिस में शिकायत की गई है। इसकी जांच की जा रही है। सीनियर छात्र डॉ. आतिफ खालिद द्वारा डॉ. जावेद के आरोप को बेबुनियाद बताया जा रहा है। उनका कहना है कि उन पर गलत आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि हम दोनों 2011 बैच के एमबीबीएस हैं। फिर रैगिंग का सवाल ही नहीं उठता। डॉ. जावेद द्वारा पहले भी कुछ छात्रों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर शिकायत की गई थी, जो जांच में गलत साबित हुई।