बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
अंतरराष्ट्रीय

क्यूबा: पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो के बेटे ने की आत्‍महत्‍या

  • February 2, 2018
  • 1 min read
क्यूबा: पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो के बेटे ने की आत्‍महत्‍या

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो के बड़े बेटे फ़िदेल कास्त्रो डियाज़-बालार्ट ने हवाना में गुरुवार को आत्महत्या कर ली. क्यूबा के सरकारी टेलीविजन और आधिकारिक साइट क्यूबाडिबेट ने इस ख़बर की पुष्टि की है. ख़बरों के मुताबिक कास्त्रो डियाज़ लंबे समय से अवसाद (डिप्रेशन) में थे और उनका इलाज चल रहा था. यह भी बताया जा रहा है​ कि 68 साल के डियाज़ इलाज के लिए शुरुआत में कुछ समय अस्पताल में भी भर्ती रहे थे और अस्पताल से लौटने के बाद भी उनका इलाज चल रहा था.

डियाज़-बालार्ट एक परमाणु वैज्ञानिक थे और उन्होंने कभी सरकार में कोई राजनीतिक पद नहीं लिया और अपनी मृत्यु के समय पर वह एकेडमी ऑफ़ साइंस ऑफ क्यूबा के उपाध्यक्ष के पद पर थे. डियाज़ ने पूर्व सोवियत संघ के सुपीरियर इंस्टीट्यूट ऑफ़ न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. वह ‘फिदेलिटो’ नाम से भी जाने जाते थे. डियाज़ जुराग्वा न्यूक्लियर प्लांट के विकास के प्रभारी थे. क्यूबा तक परमाणु ऊर्जा लाने की उनके पिता की यह परियोजना सफल नहीं हो पाई.

वह फ़िदेल कास्त्रो और उनकी पहली पत्नी मिरता डियाज़ बालार्ट की एकमात्र संतान थे. डियाज़ की मां क्यूबा के एक प्रभावशाली परिवार से थी. क्यूबा के मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परिवार के निर्णय के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. आधिकारिक मीडिया में उनकी मौत की खबरों के प्रकाशन ने लोगों को हैरान कर दिया क्योंकि यहां प्रेस आमतौर पर मौतों की वजह के बारे में ब्योरा नहीं देती है, खासतौर से आत्महत्या के मामलों में. डियाज़-बालार्ट की शादी मारिया विक्टोरिया बारेरो के साथ हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं.
-BBC