लखनऊ के गोमती नगर इलाके में पुलिस ने तलाशी के दौरान एक कार से तीस लाख रुपये मूल्य के पुराने नोट तथा एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद कर इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस कार से पैसे बरामद किये गये हैं कि वो उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा के नाम यह गाड़ी और रिवाल्वर पंजीकृत है। गोमतीनगर थानाध्यक्ष आनंद शुक्ला ने बताया कि सोमवार को पुलिस सहारा पुल पर गाड़ियों की जांच कर रही थी तभी एक एसयूवी कार को तलाशी के लिये रोका गया तो उसमें पुरानी मुद्रा के तीस लाख रुपये बरामद हुये। पूछताछ में गाड़ी में बैठे दो लोगों मोबीन हैदर और दीपक कुमार ने बताया कि वे ये पुराने नोट बदलवाने के लिये ले जा रहे थे। उनके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। शुक्ला ने बताया कि गाड़ी की जांच की गयी तो पता चला कि यह गाड़ी राज्य की पूर्व सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की है। इसी तरह बरामद रिवाल्वर का लाइसेंस भी मेहरोत्रा के नाम पर है।
पुलिस गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार लोगों में एसयूवी का ड्राइवर मोबिन हैदर और दीपक कुमार शामिल हैं। इन्हें पुलिस ने आर्म्स एक्ट औऱ स्पेशिफाइड बैंक नोट्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया । अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी पूर्व कैबिनेट मंत्री मेहरोत्रा का बयान लिया जाना बाकी है, क्योंकि वो इस वक्त शहर से बाहर हैं।