बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

AMU में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रोफेसर ने ठगे लाखों रूपये

  • November 29, 2019
  • 1 min read
AMU में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रोफेसर ने ठगे लाखों रूपये

अलीगढ |अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर एक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस सहित अदालत में भी प्रोफेसर के खिलाफ अर्जी दाखिल कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। शिकायतकर्ता मो. जिलानी निवासी बुधौल, रफीगंज, औरंगाबाद, बिहार व हाल निवासी नगला पटवारी का आरोप है कि एएमयू के एक परिचित प्रोफेसर के माध्यम से बेटे मो. आमिर की एएमयू में अस्थाई चपरासी की नौकरी लगवाई थी।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

कुछ दिन बाद प्रोफेसर ने कहा कि उसका बेटा अच्छा काम कर रहा है। वह उसे स्थायी करवा देगा। इसके एवज में ढाई लाख रुपये ले लिए। मगर, उसने नौकरी नहीं लगवाई। पैसे वापस मांगने पर बेटे को अस्थायी नौकरी से भी हटवा दिया। बेटे का चार माह का वेतन भी रोक लिया। इस मामले में कोर्ट और पुलिस अधिकारियों को अर्जी देकर मुकदमे की मांग की है। इधर, प्रोफेसर का आरोप है कि शिकायतकर्ता उसके पैतृक क्षेत्र का है।

https://www.youtube.com/watch?v=7jn2SIyZNBU

उसकी मदद करते हुए अस्थाई चपरासी की नौकरी दिलाई थी। कुछ माह नौकरी के बाद उसने अपने एक निजी काम के लिए उधार लिए थे। उनमें से कुछ रुपये लौटा दिए हैं। अब उसकी नीयत खराब हो गई है। पैसे न देने पड़ें। इसलिए ठगी जैसे आरोप लगा रहा है।