बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
गुजरात विशेष

#PM #मोदी के करीबी #जफर #सरेशवाला के #बगावती तेवर, बोले- ‘विभाजनकारी #राजनीति नहीं चलेगी’

  • June 1, 2018
  • 1 min read
#PM #मोदी के करीबी #जफर #सरेशवाला के #बगावती तेवर, बोले- ‘विभाजनकारी #राजनीति नहीं चलेगी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक माने जाने वाले जफर सरेशवाला के सुर अब बदले से दिखाई देने लगे हैं। गुरुवार को आये लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए सरेशवाला ने कहा है कि चुनाव नतीजों से साफ है कि अब विभाजनकारी राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि ”कैराना जैसे सांप्रदायिक तनाव वाले क्षेत्र से तबस्सुम हसन का बड़े अंतर से जीतना सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के सिद्धांत को नकारता है। उन्होंने लिखा है कि हमें यह समझना चाहिए कि विभाजनकारी राजनीति काम नहीं करेगी।” सरेशवाला के इस ट्वीट के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

सरेशवाला ने बिहार विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत के लिए तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा है, ”वेलडन तेजस्वी यादव।” उन्होंने लिखा है कि उपचुनाव परिणाम यह भी सीख देता है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी या नेता का मर्सिया नहीं लिखा जाना चाहिए। और यह बात लालू यादव जी और उनकी पार्टी राजद पर लागू होती है। सरेशवाला ने कहा है कि उपचुनावों के परिणाम मुस्लिमों की महत्ता को एक बार फिर सामने लाये हैं। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव परिणाम 2019 के मामले में इसलिए भी सबक है कि एकजुट रहेंगे तो खड़े रहेंगे और विभाजित रहेंगे तो गिरेंगे। जैसे कि महाराष्ट्र में विभाजित विपक्ष को हार मिली और उत्तर प्रदेश में एकजुट विपक्ष को जीत मिली।

सरेशवाला को अपने ट्वीटों के कारण सोशल मीडिया पर आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। कुछ कमेंटों में कहा गया है कि मोदी भक्त ने पलटी क्यों मारी, किसी ने कहा है कि 2019 के बाद आपको भारत माता की जय बोलना ही होगा। हालांकि उनके बयानों के समर्थन में भी ट्वीट आ रहे हैं। इस बीच सरेशवाला ने एक ट्वीट को रीट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी निशाना साध दिया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अव्यवस्था की गिरफ्त में है और साफ सुथरी छवि वाले अधिकारियों की अनदेखी हो रही है।