
कोलकाता। सोशल मीडिया के दौर में हर कोई इस डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी रीच बढाने में लगा हुआ है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में एक बेहद दिलचस्प विज्ञापन वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी नितिन सांगवान ने शादी का एक विज्ञापन शेयर किया है जिसमें ‘सोशल मीडिया की आदी नहीं’ बहू की मांग है।
37-वर्षीय वकील द्वारा पश्चिम बंगाल के अखबार में दिए विज्ञापन में लिखा है, “किसी मांग के बिना…गोरी, खूबसूरत, लंबी व स्लिम दुल्हन चाहिए…जो सोशल मीडिया की आदी नहीं हो।” बकौल सांगवान, “जोड़ी बनाने के पैमाने बदल रहे हैं।”
आपको बता दें कि देश भर में हर कोई सोशल मीडिया पर अपने अपने नंबर बढाने में लगा हुआ है। ऐसे में इस तरह का विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है।