बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
बिहार राष्ट्रीय

पटना महारैली में बोले जयंत चौधरी, ‘मोदी ने देश को ठगा है, पूरा नहीं किया कोई वादा’

  • August 27, 2017
  • 1 min read
पटना महारैली में बोले जयंत चौधरी, ‘मोदी ने देश को ठगा है, पूरा नहीं किया कोई वादा’

पटना | राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  जयंत चौधरी ने महागठबंधन की महारैली को पटना में संबोधित करते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा | उन्होंने कहा कि पीएम मोदी  ने देश को ठगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव में किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया है।  पटना में राजद की  ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में जुटे हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए जयंत ने कहा, “देश में जब-जब सामाजिक क्रांति आई है, उसकी चिंगारी बिहार से ही निकली है। आज एकबार फिर एक नई क्रांति की शुरुआत बिहार से हो गई है।” उन्होंने कहा आज देश में अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है। देश के लोगों को बोलने तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने राजद को धोखा नहीं दिया है, बल्कि जनादेश को धोखा दिया है।

जयंत चौधरी ने  नोटबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि नोटबंदी के नाम पर देश में गरीबों और मजदूरों की गाढ़ी कमाई लूट ली गई। किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है।  गोरखपुर के एक अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से जान गंवा चुके बच्चों की मौत को याद करते हुए चौधरी ने कहा कि वह घटना हादसा नहीं है, बल्कि सरकार ने बच्चों का गला घोटने का काम किया है।