बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
दिल्ली-एनसीआर

पटेल की जयंती पर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी

  • October 31, 2017
  • 0 min read
पटेल की जयंती पर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पटेल के अटल प्रयासों से देश आजादी के बाद भी एकजुट रहा। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “हम लौहपुरुष सरदार पटेल को याद कर रहे हैं, जिनके अटल प्रयासों ने आजादी के बाद देश को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई।”

कांग्रेस ने पटले की तस्वीर साझा करते हुए अपने संदेश में कहा, “संघ नेताओं के भाषण विषाक्त होते हैं। यह उनके जहर का ही नतीजा था कि महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई।”

देश के पहले उपप्रधानमंत्री पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नडियाद में हुआ था। उनका निधन 15 दिसंबर, 1950 को हुआ।

पटेल को देश का लौह पुरुष कहा जाता है, उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है।