बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय समाज

दो,अक्टूबर : किसानों के लिए पेंशन की मांग को लेकर अन्ना की भूख हड़ताल !

  • September 3, 2018
  • 0 min read
दो,अक्टूबर : किसानों के लिए पेंशन की मांग को लेकर अन्ना की भूख हड़ताल !

दिल्ली| लोकपाल की नियुक्ति तथा किसानों के लिए पेंशन सहित अपनी अन्य मांगों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आगामी दो अक्तूबर से भूख हड़ताल पर जायेंगे। सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि हजारे ने किसानों को दुर्दशा से उबारने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफरिशों को लागू करने की मांग की है। किसान पिछले कुछ सालों से जबरदस्त आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि बार बार आग्रह के बावजूद सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

अन्ना के एक सहयोगी ने बताया कि उन्होंने देश के प्रत्येक किसान के लिए पांच हजार रूपये प्रति माह पेंशन की मांग की है। रिश्वत के खिलाफ अभियान चला चुके 80 वर्षीय अन्ना महात्मा गांधी जयंती के दिन अपने गांव से इस भूख हड़ताल की शुरूआत करेंगे। अन्ना अपनी मांगों के समर्थन में इस साल मार्च में भी दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठे थे जिसे सरकार के आश्वासन के बाद वापस ले लिया था।