बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब UP में शुक्रवार से मंगलवार तक रहेगी तालाबंदी

  • April 29, 2021
  • 1 min read
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब UP में शुक्रवार से मंगलवार तक रहेगी तालाबंदी

लखनऊ | योगी सरकार ने बड़ा फैसा किया है | उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। सरकार चाहे कोई भी दावा करें लेकिन सच्चाई क्या है वह कोरोना के आंकडे बता रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब कोरोना के केस उत्तर प्रदेश में भी काफी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। 30-35 हजार केस और सेकड़ों की जान रोजाना जा रही हैं। हालात को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यूपी के 6 बड़े जिलों में लॉकडाउन लगा दिया था जिसे योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती देकर रोक दिया। अब लगातार कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश में अब हफ्ते में शुक्रवार रात से लॉकडाउन शुरू होता और मंगलवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। यानी की अब लॉकडाउन हफ्ते में तीन दिन होगा। पहले सरकार ने कुछ कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों में वीकेंड का लॉकडाउन लगवाया था लेकिन अब खराब होती स्थिति को देखते हुए हफ्ते में तीन दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। आपको बता दें कि एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है। लगातार मामले बढ़ने के बीच, देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30,84,814 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है।