बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे प्राइवेट हॉस्पिटल, ये है रेट लिस्ट-

  • May 17, 2021
  • 1 min read
अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे प्राइवेट हॉस्पिटल, ये है रेट लिस्ट-

अलीगढ | बड़ी खबर है कि निजी अस्पतालों पर लगाम लगाने की कोशिश की गयी है | कोरोना महामारी के बीच अब निजी अस्पताल संचालक मरीजों से मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे। शासन ने सुपर स्पेशियलिटी व अन्य निजी अस्पतालों में कोविड परीक्षण समेत अन्य सुविधाओं से संबंधित दरें निर्धारित कर दी हैं। अस्पताल संचालकों को इन्हीं दरों के हिसाब से फीस वसूलने की हिदायत दी गई है। उल्लंघन पर महामारी अधिनियम में कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।

सीएमओ डॉ बीपी कल्याणी ने बताया कि निजी अस्पतालों के लिए यह दरें शहर की कैटेगिरी के हिसाब से तय हुई हैं। अलीगढ़ बी कैटेगिरी में है। यहां की चिकित्सा दरें भी उसी के हिसाब से तय हुई हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपने आदेश में निजी अस्पतालों को हिदायत दी है कि वे निर्धारित कन्सल्टेंसी फीस के अतिरिक्त नर्सिंग केयर, मानिटरिंग व विजिट के नाम पर अतिरिक्त चार्ज न वसूलें।

ये हैं सैंपल की जांच दरें-

निजी अस्पताल अथवा लैब में सैंपल जांच – 700 रुपये

निजी लैब द्वारा स्वयं एकत्र सैंपल जांच – 900 रुपये

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी लैब को भेजे सैंपल -500 रुपये
औसत बीमारियों (मॉडरेट सिकनेस) के उपचार की दरें
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
1- आइसोलेशन बेड, सपोर्ट सिस्टम व ऑक्सीजन के साथ – आठ हजार रुपया
2- आईसीयू, बिना वेंटिलेटर – 12 हजार
3- आईसीयू, वेंटिलेटर के साथ -14400 रुपया
अन्य निजी अस्पताल
1- आइसोलेशन बेड, सपोर्ट सिस्टम व ऑक्सीजन के साथ-6400 रुपया
2- आईसीयू, बिना वेंटिलेटर-10400 रुपया
3- आईसीयू, वेंटिलेटर के साथ-12000 रुपया