बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

मेरठ में कोरोना जांच का फर्जीवाड़ा, प्राइवेट लैब ने नेगटिव को किया पॉजिटिव, DM ने पकड़ा

  • May 26, 2020
  • 1 min read
मेरठ में कोरोना जांच का फर्जीवाड़ा, प्राइवेट लैब ने नेगटिव को किया पॉजिटिव, DM ने पकड़ा

मेरठ । मेरठ में बड़ा फर्जीवाड़ा कोरोना की जांच को लेकर सामने आया है । मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने गुरुग्राम की निजी पैथोलॉजी लैब माडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर में कोरोना की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। उन्होंने पाया कि निजी लैब में आठ पॉजिटिव रिपोर्ट की सरकारी लैब में हुई जांच में छह की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डीएम ने तत्काल इस लैब की जांच पर रोक लगाते हुए सीएमओ को लैब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।

पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम की माडर्न डायग्नोस्टिक़ एंड रिसर्च सेंटर की जांच में कई केस पॉजिटिव आ रहे थे। जब एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग को संदेह हुआ। पिछले दो दिनों में आठ और सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने संदेह के आधार पर डीएम को जानकारी दी। डीएम के निर्देश पर पिछले दो दिनों की आठ पॉजिटिव रिपोर्ट से संबंधित व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज की लैब में भेजा गया।

जांच में आठ में से छह की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। डीएम ने इस निजी लैब में हो रही जांच पर रोक लगा दी है। साथ ही सीएमओ और शासन को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई के लिए कहा है। लैब का लाइसेंस निरस्तीकरण की भी शासन से सिफारिश की गई है।