बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

इनरव्हील क्लब झलक अलीगढ़ ने कोविड-19 से लोगों को किया जागरूक

  • August 8, 2020
  • 1 min read
इनरव्हील क्लब झलक अलीगढ़ ने कोविड-19 से लोगों को किया जागरूक

अलीगढ़ । इनरव्हील क्लब झलक अलीगढ़ द्वारा कोविड-19 पर प्रायमरी हेल्थ सेंटर पला साहिबाबाद में एक जागरूकता कोविड-19 कार्यक्रम किया गया। प्रेसिडेंट चारू चौहान ने लोगों को निजी साफ सफाई के बारे में जरूरी बातें बताकर जागरूक किया। क्लब सदस्या सीमा वार्ष्णेय ने इस वायरस से बचाव के लिए हमारे द्वारा किए गए जरूरी कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। क्लब सदस्य गुंजन वार्ष्णेय ने लोगों को हमारे जीवन में योगा और संतुलित आहार के महत्व के बारे में बता कर प्रोत्साहित किया।

https://youtu.be/5IB7TRyv-O0

हमारी क्लब की सेक्रेटरी डॉक्टर अंशु सक्सेना जो कि अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर हैं उन्होंने अपने मार्गदर्शन में मरीजों का सैंपल लिया एवं परीक्षण किया। चार्टर प्रेसिडेंट काजल धीरज के द्वारा सैनिटाइजर, मेडी फार्मा ने मास्क और बिस्कुट अस्पताल के आशा कार्यकर्ता, स्टाफ मेंबर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा मरीजों को बांटे गए। गुंजन वार्ष्णेय ने पीपीई किट आयोजित किए जो अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को दिए गए।

सीमा वार्ष्णेय ने इलेक्ट्रॉनिक बीपी मशीन अस्पताल अथॉरिटी को दान किए। रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए सभी को काढ़ा भी बांटा गया। आशा है कि हमारा क्लब आगे भी ऐसे ही अपने समाज के लिए महान कार्य करता रहेगा।