बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़ स्वास्थ्य

अब तक कोरोना से दुनिया में 372,000 लोग संक्रमित, 16,000 मौत : WHO

  • March 25, 2020
  • 1 min read
अब तक कोरोना से दुनिया में 372,000 लोग संक्रमित, 16,000 मौत : WHO

दुनियाभर के लिए मुसीबत बने कोरोना वायरस से अब तक पूरे विश्व में 372,000 लोग संक्रमित हुए है, जबकि 16,000 की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ संगठन (WHO)ने कोरोना पर डेली रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।सिर्फ यूरोप की बात करें तो कुल मामले 1,95,000 हैं और 10,000 से अधिक मौतें हुई हैं। यूरोप के बाद कोरोना के मामले में वेस्टर्न पेसिफिक रीजन है जहां 96,580 मामले सामने आए हैं और 3502 मौतें दर्ज हुई हैं।

https://youtu.be/uNiaiG9cadU

वहीं फ्रांस में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1100 हो गयी है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वीरन ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 240 लोगों की मौत हुई। वीरन के मुताबिक फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 22,300 हो गए हैं।

https://youtu.be/gv549dc4BCg

जर्मनी में कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक दिन में 4,764 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31,370 हो गयी है। रॉबर्ट कोच संस्थान (आरकेआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जर्मनी में कोरोना के कारण अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि गत वर्ष दिसंबर के आखिर में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले शुरू हुए थे और अब यह विश्व के अधिकांश देशों में अपना पावं पसार चुका है।

https://youtu.be/55Ch9oMQpPU

इसके अलावा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6820 हो गयी है। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने मंगलवार को टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 743 लोगों की मौत हुई है। श्री बोरेली के मुताबिक मंगलवार को इटली में कोरोना संक्रमण के 5249 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 69176 हो गयी है। इटली में अब तक कोरोना के 8326 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। गौरतलब है कि इटली का लोम्बाडीर् प्रांत इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है।