बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
राजनीति राष्ट्रीय

पीएम मोदी के लिए बदरुद्दीन ने कहे अपशब्द, चायवाला बताकर उड़ाया मज़ाक

  • April 13, 2019
  • 0 min read
पीएम मोदी के लिए बदरुद्दीन ने कहे अपशब्द, चायवाला बताकर उड़ाया मज़ाक

नई दिल्ली। चुनावी मौसम का पारा नेताओं के सिर इतना चढ़ जाता है कि वो एक दूसरे के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल तक कर देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई नेताओं द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के नेता और असम से सांसद बदरुद्दीन अजमल का भी जुड़ गया है। बदरुद्दीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय वाले की छवि को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है।
असम के चिरांग में बदरुद्दीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जानकारी के लिए बता दें कि बदरुद्दीन ने 12 साल पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट बनाया था। असम के धुबरी से वह सांसद हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा था कि राहुल गांधी बिना किसी सबूत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाने के साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।


राहुल के खिलाफ अवमानना मामले में सुनवाई
भाजपा सांसद मिनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है। लेखी ने याचिका में राफेल मामले में कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ अवमानना का आपराधिक मामला चलाए जाने की मांग की है। लेखी ने आरोप लगाया है कि राहुल ने अपने बयान को सुप्रीम कोर्ट का फैसला बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चौकीदार चोर है। कोर्ट याचिका पर सोमवार 15 अप्रैल को सुनवाई करने को राजी हो गया है।