बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर : सपाइयों ने फूंका योगी सरकार का पुतला

  • August 12, 2017
  • 0 min read
मुजफ्फरनगर : सपाइयों ने फूंका योगी सरकार का पुतला

मुजफ्फरनगर |  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रह जनपद गोरखपुर में बीआरडी हॉस्पिटल में राज्य सरकार की लापरवाही से हुई 5 दर्जन मौतों के विरोध में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओ ने सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मौ.शमशेर मलिक,टीटू पाल रमन व राशिद मलिक के नेतृत्व में टाउन हाल पर योगी सरकार का पुतला फूंका। युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |

सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मौ.शमशेर मलिक ने कहा की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। भाजपा के पास विधायक एमएलसी खरीदने के लिये करोडो रूपये हैं लेकिन ऑक्सीजन खरीदने व 108 एम्बुलेन्स के डीजल के लिये पैसे नही हैं। शमशेर  मलिक ने कहा की गोरखपुर हॉस्पिटल प्रकरण की सीबीआई जाँच हो और मृतको के परिजनों को बीस बीस लाख का मुआवजा दिया जाये। पूर्व जिला उपाध्यक्ष राशिद मलिक व युवा सपा नेता टीटू पाल रमन ने कहा की भाजपा सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार है गरीबो की कोई चिंता नही है। महागठबंधन टूटने पर तुरन्त ट्वीट करने वाले प्रधानमन्त्री जी ने इस दुःखद घटना पर कोई ट्वीट भी नही किया है। पुतला फूंकने के दौरान  युसूफ गौर,शाहजेब सिद्दीकी,शहजाद राव, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।