बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

मस्जिदों में नही होगी जुमे की नमाज, मौलानाओं ने मुस्लिमो से की ये अपील-

  • March 27, 2020
  • 1 min read
मस्जिदों में नही होगी जुमे की नमाज, मौलानाओं ने मुस्लिमो से की ये अपील-

लखनऊ । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उलमा ने लोगों से शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा मस्जिद में न पढ़ने की अपील की है। उलमा का कहना है कि लोग घरों में ही नमाज-ए-जोहर पढ़ें। वहीं, आसिफी मस्जिद में भी शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा नहीं होगी। उलमा का कहना है कि एक जगह जमा होने से कोरोना वायरस का खतरा अधिक होता है।

https://youtu.be/f6q-Axpnlqo

इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईदगाह में भी नमाज-ए-जुमा नहीं होगी। सिर्फ मस्जिद में मौजूद मोअज्जिन और इमाम ही नमाज अदा करेंगे। उन्होंने सभी मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि वह अपने इलाके में लोगों को घर पर ही जुहर की नमाज पढ़ने की सलाह दें। मौलाना ने कहा कि जिन घरों में अधिक लोग हैं, वे घर में जमात के साथ भी नमाज अदा कर सकते हैं।

https://youtu.be/EXNxVnLSDP8

मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि शरीयत ने ऐसे मौके पर लोगों को छूट दी है। मौलाना ने लोगों से अपील की है कि वह नमाज के बाद देश से कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने की दुआ करें। मौलाना कल्बे जवाद ने पिछले शुक्रवार को ही आसिफी मस्जिद में दो सप्ताह तक जुमे की नमाज स्थगित कर दी थी।